जिसको जीवन मैं मिला सत्संग हैं भजन लिरिक्स| Jise Jeevan Mai Mila Satsang Hai Bhajan Lyrics

जिसको जीवन मैं मिला सत्संग हैं भजन लिरिक्स|
 Jise Jeevan Mai Mila Satsang Hai Bhajan Lyrics 

जिसको जीवन मैं मिला सत्संग हैं,
उसे हर घडी  आनंद ही आनंद है। 
जिसका हरि से जुड़ा संबंध हैं,
उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है। 


जिसका जीवन सच्चाई में ढल गया,
उसके पापों का पर्वत भी गल गया,
जिसके रोम रोम बसे गोविंद है
उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है। 

संत और ऋषियो की वाणी को मानो,
तत्व क्या है जगत का ये जानो,
उसका चौरासी कट जाए फंद है
उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है।


सूरा मीरा कबीरा ने गया,
तुलसी नानक ने दर्शन पाया,
जिसके हृदय मे राम नाम बंद है,
जिसके हृदय मे राम नाम बंद है,
उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है। 


 स्वर्ग जाने की इच्छा नहीं है
 मुक्ति पाने की इच्छा नहीं है
उसे ही मिलता यहाँ परमानंद है
उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है।

जिसको जीवन मैं मिला सत्संग हैं,
उसे हर घडीआनंद ही आनंद है। 

Rajan Ji Maharaj Bhajan Lyrics, Prembhushan Ji Maharaj Bhajan With Lyrics, Jise Jeevan Mai Mila Satsang Hai Bhajan Lyrics


Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.