इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगी बली भजन लिरिक्स| Inki Mahia Nirali Hai Baba Bajarang Bali Bhajan Lyrics

इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगी बली भजन लिरिक्स| 
 Inki Mahia Nirali Hai Baba Bajarang Bali Bhajan Lyrics


जय सियाराम ....जय जय सियाराम

जड़ से पहाड़ों को डाले उखाड़
थर्राते त्रिभुवन जब मारे दहाड़
बड़े बलशाली हैं बाबा बजरंग बली
इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगी बली

भूत प्रेत कांपे नाम सुनते महावीर का जब
दम दानवो के निकलते याद आती है रणधीर की जब
लाल ही तन लाल बदन लाली भी निराली है बाबा बजरंग बली
इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगी बली

दे मुद्रिका माँ सिया को शोक मोह सारा उनका निबारा
फल खाये उपवन उजाड़ा दुष्ट अक्षय पटक कर  के मारा
लंका जला अंजनी लाला पूँछ जल में बुझा ली है बाबा बजरंग बली
इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगी बली

संजीवनी संग पूरा द्रोणागिरी उठाकर के लाये
लंका से ला बैध जी को प्राण भ्रातः लखन के बचाये
सियाराम मन में देख लो छाती चीयर डाली है बाबा बजरंग बली
इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगी बली

राम सब काम करते सब जियें राम के ही सहारे
पर आपने तो है हनुमत काम सब राम के भी सँवारे
खाली कोई लौटा नहीं गर का सवाली है बाबा बजरंग बली
इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगी बली

भक्त वत्सल दीनानाथ हनुमत दीं बंधू दया चाहता है
चरणों का चेला मयंक है कृपा भिक्षा सदा मांगता है
सरकार के दरबार से कोई जाता ना खाली है बाबा बजरंग बली
इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगी बली


Balaji Ke Bhajan, Hanuman Bhajan Lyrics, Ram Hanuman Bhajan,Hanuman,Ram,Hindi Bhajan 


Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.