गिरा जा रहा हु उठा लो भजन लिरिक्स| Gira Ja Raha Hu Utha Lo Bhajan Lyrics

गिरा जा रहा हु उठा लो भजन लिरिक्स|
 Gira Ja Raha Hu Utha Lo Bhajan Lyrics

प्रभु  अपने दर से अब तो न टालो
गिरा जा रहा हु उठा लो उठा लो

खाली न जाता कोई दर से तुम्हारे
द्वारे खड़ा हु नन्ही बाहे पसारे
चरणों की सेवा में लगा लो लगा लो
गिरा जा रहा हु उठा लो उठा लो

प्रभु  अपने दर से अब तो न टालो
गिरा जा रहा हु उठा लो उठा लो

नहीं टूट पायेगा दुनिया का बंधन
जब तक कृपा न होगी तेरी रघुनंदन
कदम लड़खड़ाए है संभालो संभालो
गिरा जा रहा हु उठा लो उठा लो

अगर था हटाना तो फिर क्यों बुलाया
सोते ही रहने देते काहे जगाया
अब जब जगाया तो अपना बना लो
गिरा जा रहा हु उठा लो उठा लो

प्रभु  अपने दर से अब तो न टालो
गिरा जा रहा हु उठा लो उठा लो

बंधन प्रताप सारे टूट चुके है
जितने सहारे थे छूट चुके है
अवसर मिला है अपना वादा निभा लो
गिरा गिरा जा रहा हु उठा लो उठा लो

प्रभु  अपने दर से अब तो न टालो
गिरा जा रहा हु उठा लो उठा लो||


Rajan Ji maharaj Bhajan, Gira Ja Raha Hu Utha Lo Utha Lo Bhajan Lyrics, Pujya Rajan Ji Bhajan Lyrics


Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.