गंगा किनारे भजन लिरिक्स| Ganga Kinare Bhajan Lyrics

गंगा किनारे भजन लिरिक्स|
 Ganga Kinare Bhajan Lyrics

बम बम बम बम भोला
बम बम बम बम भोला
बम बम बम बम भोला
बम बम बम बम भोला

कह गए साधु कह गए कबीरा
कह गए साधु कह गए फ़कीरा 
क्या तेरा क्या मेरा कबीरा
सारा ये खेल है तक़्दीरों का
सारा ये खेल है तक़्दीरों का
क्या तूने ले जाना सब यही रह जाना

मिटती है मूरत जिन्दी ओ वाणी है
गंगा किनारे चल जाना
मुड़के फिर नहीं आना

ये जीवन तेरा लकड़ी का पुतला
ये जीवन तेरा लकड़ी का पुतला
ये जीवन तेरा लकड़ी का पुतला
ये जीवन तेरा लकड़ी का पुतला
आग लगे जर जाना मुड़के फिर नहीं आना

मिटती है मूरत जिन्दी ओ वाणी है
गंगा किनारे चल जाना
मुड़के फिर नहीं आना

ये जीवन तेरा माटी का पुतला
ये जीवन तेरा माटी का पुतला
ये जीवन तेरा माटी का पुतला
ये जीवन तेरा माटी का पुतला
माटी में ही मिल जाना

गंगा किनारे चल जाना

मिटदि है मूरत जिन्दी ये वाणी है
गंगा किनारे चले जाना
मुड़के फिर नहीं आना

ये जीवन तेरा मोह के धागे
ये जीवन तेरा मोह के धागे
ये जीवन तेरा मोह के धागे
ये जीवन तेरा मोह के धागे
गाठ लगे तूट जाना
मुड़के फिर नहीं आना

मिटदि है मूरत जिन्दी ओ वाणी है
गंगा किनारे चले जाना
मुड़के फिर नहीं आना

मिटदि है मूरत जिन्दी ओ वाणी है
गंगा किनारे चले जाना
मुड़के फिर नहीं आना

तेरे अपने ही तुझको जलायेंगे
कुछ दिन रोयेंगे फिर भूल जायेंगे
तेरे अपने ही तुझको जलायेंगे
कुछ दिन रोयेंगे फिर भूल जायेंगे
फिर भूल जायेंगे फिर भूल जायेंगे

ओ गंगा किनारे चल जाना
मुड़के फिर नहीं आना

बम बम बम बम भोला
बम बम बम बम भोला
बम बम बम बम भोला
बम बम बम बम भोला

मिटदि है मूरत जिन्दी ओ वाणी है
गंगा किनारे चले जाना
मुड़के फिर नहीं आना||

Hansraj Raghuvanshi Songs Lyrics, Ganga Kinare Lyrics, BholeNath Bhajan



Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.