गं गणपतये नमो नमः भजन लिरिक्स| Gam Ganpatye Namo Namh Bhajan Lyrics
गं गणपतये नमो नमः भजन लिरिक्स|
Gam Ganpatye Namo Namh Bhajan Lyrics
नमो नमः ओम नमो नमः,
विघ्न हरण मंगल करण,
श्री सिद्धि विनायक नमो नमः,
गं गणपतए नमो नमः,
नमो नमः ओम नमो नमः।।
सबसे पहले पूजे है संसार,
तेरी जग में होती जय जयकार,
जय गणेश जय,
गणराज जय,
जय गणेश जय,
गणराज जय,
रिद्धि सिद्धि के दाता तुम,
श्री गोरीनंदन नमो नमः,
गं गणपतए नमो नमः,
नमो नमः ओम नमो नमः।।
हम सबको करो भवसागर से पार,
तेरी जग में महिमा अपरंपार,
सब जानते,
पहचानते,
सब जानते,
पहचानते,
वेदों के हो ज्ञाता तुम,
श्री लंबोदराय नमो नमः,
गं गणपतए नमो नमः,
नमो नमः ओम नमो नमः।।
प्रथम पूज्य श्री गणपति जी का नाम,
इनके नाम से बन जाते सब काम,
तेरी वंदना सब मिल कहे,
आराधना सब मिल करे,
तेरी वंदना सब मिल कहे,
आराधना सब मिल करे,
है विघ्न हरण तेरा नाम जी,
हम रटते सुबह शाम जी,
गं गणपतए नमो नमः,
नमो नमः ओम नमो नमः।।
गं गणपतये नमो नमः,
नमो नमः ओम नमो नमः,
विघ्न हरण मंगल करण,
श्री सिद्धि विनायक नमो नमः,
गं गणपतए नमो नमः,
नमो नमः ओम नमो नमः।।
Ganesh Bhagavan Bhajan, Ganesh Mantra Lyrics, Ganpati Bappa Bhajan Lyrics, Ganesh Chaturthi Bhajan
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||