भरदे रे श्याम झोली भरदे भजन लिरिक्स | Bharde Re Shyam Jholi Bharde Bhajan Lyrics

भरदे रे श्याम झोली भरदे भजन लिरिक्स |
 Bharde Re Shyam Jholi Bharde Bhajan Lyrics

भरदे रे श्याम झोली भरदे ,भरदे
ना बहलाओ बातों में ......

दिन बीते बीती राते अपनी कितनी हुई रे मुलाकाते,
तुझे जाना पहचाना तेरे झूठे हुए सारे वादे,
भूले रे श्याम तुम तो भूले क्या रखा है बातो में,
भरदे रे श्याम झोली भरदे ...

नादान हैं,अनजान है,श्याम तू ही मेरा भगवान
तुझे चाहूँ,तुझे पाऊँ,मेरे दिल का यही अरमान है
पढ़ले रे श्याम दिल की पढ़ले ,पढ़ले सब लिखा है आँखों में
भरदे रे श्याम झोली भरदे ...

मेरी नैया,ओ कन्हिया,पार कर दे तू बनके खिवैया
मैं तो हार,गम का मारा,आजा -आजा ओ बंसी के बाजिया
लेले रे श्याम अब तो लेले ,लेले मेरा हाथ हाथों में
भरदे रे श्याम झोली भरदे ...

मैं हूँ तेरा,तू है मेरा,मैंने डाला तेरे दर पर डेरा
मुझे आस है ,विश्वास है,श्याम भर देगा दमन मेरा
झूमें रे श्याम नंदू झूमें ,झूमें तेरी बाहों में
भरदे रे श्याम झोली भरदे ,भरदे



bharde re shyam jholi bharde naa behlao baato mee


Youtube Video




और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.