आएगा जब रे बुलावा हरि का भजन लिरिक्स| Aayega Jab Re Bulava Hari ka Bhajan Lyrics
आएगा जब रे बुलावा हरि का भजन लिरिक्स|
Aayega Jab Re Bulava Hari ka Bhajan Lyrics
आएगा जब रे बुलावा हरि का
छोड़ के सब कुछ जाना पड़ेगा
आएगा जब रे बुलावा हरि का
छोड़ के सब कुछ जाना पड़ेगा
नाम हरि का साथ जायेगा
और तू कुछ न ले पायेगा
नाम हरि का साथ जायेगा
और तू कुछ ना ले पायेगा
आएगा जब रे बुलावा हरि का
छोड़ के सब कुछ जाना पड़ेगा
राग द्वेष में हरि बिसरायो
भूल के निज को जनम गवायो
राग द्वेष में हरि बिसरायो
भूल के निज को जनम गवायो
भूल के निज को जनम गवायो
आएगा जब रे बुलावा हरि का
छोड़ के सब कुछ जाना पड़ेगा
नाम हरि का साथ जायेगा
और तू कुछ ना ले पायेगा
आएगा जब रे बुलावा हरि का
छोड़ के सब कुछ जाना पड़ेगा
सुमिरन की साची कमाई
झूठी जग की सब है सगाई
सुमिरन की साची कमाई
झूठी जग की सब है सगाई
झूठी जग की सब है सगाई
आएगा जब रे बुलावा हरि का
छोड़ के सब कुछ जाना पड़ेगा
अर्जी कर तू हरि से ऐसी
भक्ति मिले मीरा की जैसी
अर्जी कर तू हरि से ऐसी
भक्ति मिले मीरा की जैसी
भक्ति मिले मीरा की जैसी
आएगा जब रे बुलावा हरि का
छोड़ के सब कुछ जाना पड़ेगा
हाथ तेरे जीवन की बाज़ी
भक्ति से कर तू हरि को राज़ी
हाथ तेरे जीवन की बाज़ी
भक्ति से कर तू हरि को राज़ी
भक्ति से कर तू हरि को राज़ी
आएगा जब रे बुलावा हरि का
छोड़ के सब कुछ जाना पड़ेगा
नाम हरि का साथ जायेगा
और तू कुछ ना ले पायेगा
नाम हरि का साथ जायेगा
और तू कुछ ना ले पायेगा
आएगा जब रे बुलावा हरि का
छोड़ के सब कुछ जाना पड़ेगा
आएगा जब रे बुलावा हरि का
छोड़ के सब कुछ जाना पड़ेगा
aayega jab re bulava hari ka chod ke sb kuch jana parega
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||