शिव शंकर भोले भाले, भोले भक्तो के रखवाले भजन लिरिक्स | Shiv Shankar Bhole Bhale Bhole Bhakto Ke Rakhwale Bhajan Lyrics
शिव शंकर भोले भाले, भोले भक्तो के रखवाले भजन लिरिक्स
Shiv Shankar Bhole Bhale Bhole Bhakto Ke Rakhwale Bhajan Lyrics
शिव शंकर भोले भाले, भोले भक्तो के रखवाले ।
तुम को लाखों प्रणाम, तुमको मेरा प्रणाम ॥
तुमने यह संसार बनाया, सभी तुम्हारी माया छाया ।
सर्पों की माला वाले, कैलाश पर्वत वाले,
तुम को लाखों प्रणाम, तुमको मेरा प्रणाम ॥
तुम जल थल में तुम अम्भर में, तुम हो नगर नगर घर घर में ।
तुम हो लहर लहर स्वर स्वर में, कहाँ नहीं तुम हो जग भर में ॥
डमरू के बजने वाले, दुष्टों को मिटाने वाले ।
तुम को लाखों प्रणाम, तुमको मेरा प्रणाम ॥
हर हर हर महादेव का नारा, नर नारी घर घर का प्यारा ।
दीप तुम्हारा तेल तुम्हारा, दुनिया का सब खेल तुम्हारा ॥
हे खेल खिलाने वाले, त्रिभुवन की नचाने वाले ।
तुम को लाखों प्रणाम, तुमको मेरा प्रणाम ॥
Shiv Shankar Bhole Bhale Bhole Bhakto Ke Rakhwale Bhajan
Shankar Ji Ke Bhajan | Bholenath Ji Ke Bhajan Lyrics | Bhole Baba Ke Bhajano Ki Lyrics | Shankar Bhagwan Ke Bhajan Ki Lyrics | Lyrics of Lord Shiva Bhajan | Shivji Ke Bhajan | Shiv Bhagwan Ke Bhajan Ki Lyrics
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||