कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद भजन लिरिक्स | Kuch Nahi Bigdega Tera Hari Sharan Aane Ke Baad Bhajan Lyrics

कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद भजन लिरिक्स
Kuch Nahi Bigdega Tera Hari Sharan Aane Ke Baad Bhajan Lyrics

कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद

हर ख़ुशी मिल जायेगी तुझे, चरणों में झुक जाने के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद,

प्रेम के मंजिल के राही, कष्ट पाते हैं मगर,
प्रेम के मंजिल के राही, कष्ट पाते हैं मग़र,
बीज़ फलता है सदा,मिट्टी में मिल जानें के  बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद, 

देख़कर काली घटा को, ए भ्रमर मत हो निराश,
देखकर काली घटा को, ए भ्रमर मत हो निराश,
बंद कलियाँ भी खिलेंगी,रात ढल जानें के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद, 

पूछों इन फूलों से जाकर, छाई है कैसे बहार, 
पूछों इन फ़ूलों से जाकर, छाईं है कैसे बहार,
कब तलाक काँटों पे सोया, डाल पर आने के बाद, 
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद, 

जब तलक है भेद मन में, कुछ नहीं कर पायेगा, 
जब तलक है भेद मन में, कुछ नही कर पाएगा, 
रंग लाएगा ये साधन, भेद मिट जाने के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद, 

कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद, 
हर ख़ुशी मिल जायेगी तुझे,चरणों में झुक जाने के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद,
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद, 


कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, प्रभु शरण आने के बाद

Kuch Nahi Bigdega Tera Hari Sharan Aane Ke Baad
Rajan Ji Maharaj Ke Bhajan Lyrics | Prembhushan Ji Maharaj Ke Bhajan ki Lyrics | Bhajan Lyrics of Rajan Ji Maharaj | Rajan Ji Maharaj ke Bhajano Ki Lyrics

Youtube Video




और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.