स्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर भजन लिरिक्स | Swagatam Guruvar, Sharanagatam Guruvar Bhajan Lyrics

स्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर भजन लिरिक्स
 Swagatam Guruvar, Sharanagatam Guruvar Bhajan Lyrics

स्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,
सुस्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,


तुने भक्तों से वादा किया था, कि बुलाओगें जब चला आउंगा,
जब बढ़ने लगेगा अंधेरा, ज्ञान का दीप आके जलाउंगा,
स्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,
सुस्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,


तेरी उम्मीद, तेरा सहारा, हमने रो-2 के तुझको पुकारा,
हम तो तेरे है, तेरे रहेंगे, तु बता कब बनेगा हमारा,
स्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,
सुस्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,


तेरी राहों में पलकें बिछाई, तेरी आमद को गलियां सज़ाई,
ना कर देर अब आजा प्यारे, वरना होगी बड़ी ज़ग हसाई,
स्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,
सुस्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,


तेरी दुनिया का दस्तुर है क्या, जिसे चाहो वो मिलता नही है,
पर ये भी हकीकत है तुझ बिन, एक पत्ता भी हिलता नही है
स्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,
सुस्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,


तेरे दर पर मेरा सर झुका है, इसे दुनिया में झुकने ना देना,
हम रहे ना रहे इस जहां में, नाम भक्तो का मिटने ना देना,
स्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,
सुस्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,


हमसे कोई खता गर हुई है, फिर भी तुझ से महोब्बत करेंगे,
हमे मोक्ष की परवाह नही है, हम तो तेरी ही पुजा करेंगे,
स्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर,
सुस्वागतम गुरूवर, शरणागतम गुरूवर

Youtube Video




और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को marvadibhajan.com की ओर से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.