मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे भजन लिरिक्स | Mere Shish Ke Dani Ka Sare Jag Me Danka Baje Bhajan Lyrics
मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे भजन लिरिक्स
Mere Shish Ke Dani Ka Sare Jag Me Danka Baje Bhajan Lyrics
मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे
ये बारे न्यारे है करता, भक्तो की झोली है भरता
इस वीर लसानी का सारे जग में डंका बाजे
मेरे शीश के दानी का...
इस दुनिया में श्याम के जैसा कोई भी दातार नहीं,
जो मानगो वो मिल जाता है करे कभी इंकार नहीं ।
इस जोत नरैनी का सारे जग में डंका बाजे,
मेरे शीश के दानी का...
एक तीर से वीर आपने अद्बुत खेल दिखाया था,
याचक बन भगवान् पधारे, भेट में शीश चढ़ाया था ।
तेरी इस क़ुरबानी का सारे जग में डंका बाजे,
मेरे शीश के दानी का...
भूले से भी जो प्राणी मेरे श्याम शरण में आता है,
मेरे श्याम लगाते गले उसे, वो कभी नहीं ठुकराता है ।
तेरी अमर कहानी का सारे जग में डंका बाजे,
मेरे शीश के दानी का...
‘लाजपाल शर्मा’ ख़ास दास तेरा शहर दादरी वाला है
लख्खा का लखदाता बस एक तू ही खाटू वाला है ।
इष्टदेव मेरा दुनिया में बस एक तू ही खाटू वाला है ।
खाटू राजधानी का सारे जग में डंका बाजे
मेरे शीश के दानी का...
Mere Shish Ke Dani Ka Sare Jag Me Danka Baje Bhajan Lyrics
Khatu Shyam Ji Ke Bhajan Ki Lyrics | Khatu Bhajan Lyrics | Baba Shyam Ke Bhajan | Shyam Baba Bhajan Lyrics | Khatu Shyam Ke Bhajan | Bhajan Lyrics of Khatu Shyam
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को marvadibhajan.com की और से सादर जय सियाराम ||