दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए देशभक्ति गीत लिरिक्स | Dil Diya Hai Jaan Bhi Denge Ae Vatan Tere Liye Deshbhakti Geet Lyrics

दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए देशभक्ति गीत लिरिक्स
Dil Diya Hai Jaan Bhi Denge Ae Vatan Tere Liye Deshbhakti Geet Lyrics

मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू
तेरा सब कुछ मै, मेरा सब कुछ तू
हम्म आ आ...

हर करम अपना करेंगे,
ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है,
जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए

तू मेरा कर्मा, तू मेरा धर्मा,
तू मेरा अभिमान है ।
ऐ वतन महबूब मेरे तुझपे दिल कुर्बान है
हम जियेंगे और मरेंगे, ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे...

हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई,
हम वतन हम नाम हैं
जो करे इनको जुदा मज़हब नही इल्जाम है
हम जियेंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
आ आ....

तेरी गलियों में चलाकर नफरतो को गोलियाँ
लूटते है कुछ लुटेरे दुल्हनों की डोलियाँ
लूट रहे हैं आप वो आपने घरों को लूट कर
खेलते है बेखबर अपने लहू से होलियां
हम जियेंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए


mera karma tu mera dharma tu har karam apna karenge ai watan tere liye dil diya hai jaan bhi denge
Har Karam Apna Karenge Ae Vatan Tere Liye
Deshbhakti Geet Lyrics | Deshbhakti Geet in Hindi | 26 January Deshbhakti Geet | 15 August Deshbhakti Geet | Republic Day Deshbhakti Geet | Patriotic Song Lyrics in Hindi | Independence Day Deshbhakti Song Lyrics 

Youtube Video







और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को marvadibhajan.com की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.