चित्र कूट के घाट घाट पर, भीलनी जोवे बाट राम मेरे घर आना भजन लिरिक्स | Chitrakut Ke Ghat Ghat Par Bhilani Jove Baat, Ram Mere Ghar Aana Bhajan Lyrics
चित्र कूट के घाट घाट पर, भीलनी जोवे बाट राम मेरे घर आना भजन लिरिक्स
Chitrakut Ke Ghat Ghat Par Bhilani Jove Baat, Ram Mere Ghar Aana Bhajan Lyrics
।। दोहा ।।
लक्ष्मण और सीता के संग , वन को जाते राम।
दर्शन प्यासी भीलनी , सुमरे सुबहे और शाम।।
चित्र कूट के घाट घाट पर, भीलनी जोवे बाट
राम मेरे घर आना, राम मेरे घर आना
आसन नहीं है रामा , कहा पे बिठाऊं, कहा रे बिठाऊं
टूटी पड़ी है खाट, खाट पर बिछी पड़ी है टाट
राम मेरे घर आना, राम मेरे घर आना
भोजन नहीं है रामा , क्या मैं जिमाऊं, क्या मैं जिमाऊं
ठंडी पड़ी है घाट घाटमें, ठंडी पड़ी है घाट घाटमें डालू ठंडी छाछ
राम मेरे घर आना, राम मेरे घर आना
मेवा नहीं है रामा क्या मैं चडाऊं, क्या मैं चडाऊं
छोटे पड़े हैं पेड़ पेड़ पर, छोटे पड़े हैं पेड़ पेड़ पर लगे पड़े हैं बेर
राम मेरे घर आना, राम मेरे घर आना
झुला नहीं हैं रामा काहे में झुलाऊं, काहे में झुलाऊं
हरे भरे हैं पेड़ पेड़ पर, हरे भरे हैं पेड़ पेड़ पर झूले सीताराम
राम मेरे घर आना, राम मेरे घर आना
चित्र कूट के घाट घाट पर, भीलनी जोवे बाट
राम मेरे घर आना, राम मेरे घर आना
Ram Mere Ghar Aana Bhajan Lyrics
Ram Bhajan | Ramji Ke Bhajan Lyrics | Lyrics of Ram Bhajan | Shri Ram Bhajan | Lord Rama Bhajan | Ram Bhajan Ki Lyrics | Seetaram Bhajan | Bhajan Lyrics of Lord Rama
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को marvadibhajan.com की और से सादर जय सियाराम ||