भारत हमको जान से प्यारा है देशभक्ति गीत लिरिक्स | Bharat Hamko Jaan Se Pyara Hai Deshbhakti Geet Lyrics
भारत हमको जान से प्यारा है देशभक्ति गीत लिरिक्स
Bharat Hamko Jaan Se Pyara Hai Deshbhakti Geet Lyrics
भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है
सदियों से भारत भूमि दुनिया की शान है
भारत माँ की रक्षा में जीवन कुर्बान है
उजड़े नहीं अपना चमन, टूटे नहीं अपना वतन
गुमराह ना कर दे कोई, बरबाद ना कर दे कोई
मंदिर यहाँ, मस्जिद वहाँ, हिन्दू यहाँ, मुस्लिम यहाँ
मिलते रहें हम प्यार से, जागो
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है, सबसे प्यारा देश हमारा है
जन्मभूमि है हमारी शान से कहेंगे हम
सभी ही तो भाई-भाई प्यार से रहेंगे हम
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है
आसाम से गुजरात तक, बंगाल से महाराष्ट्र तक
जाति कई, धुन एक है, भाषा कई, सुर एक है
कश्मीर से मद्रास तक, कह दो सभी हम एक हैं
आवाज़ दो हम एक हैं, जागो
गीतकार : पी.के.मिश्रा
गायक : हरिहरन
फिल्म : रोजा
Deshbhakti Geet Lyrics | Deshbhakti Geet in Hindi | 26 January Deshbhakti Geet | 15 August Deshbhakti Geet | Republic Day Deshbhakti Geet | Patriotic Song Lyrics in Hindi | Independence Day Deshbhakti Song Lyrics
Bharat Hamko Jaan Se Pyara Hai Deshbhakti Geet Lyrics
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को marvadibhajan.com की और से सादर जय सियाराम ||