रघुवर का सेवक पुराना लगता है, हमको तो ये राम दिवाना लगता है बालाजी भजन लिरिक्स | Raghuvar Ka Sevak Purana Lagta Hai, Hamko To Ye Ram Divana Lagta Hai Bhajan Lyrics
रघुवर का सेवक पुराना लगता है, हमको तो ये राम दिवाना लगता है बालाजी भजन लिरिक्स
Raghuvar Ka Sevak Purana Lagta Hai, Hamko To Ye Ram Divana Lagta Hai Bhajan Lyrics
धुन - दुल्हे का सेहरा सुहाना लगता है
रघुवर का सेवक पुराना लगता है,
हमको तो ये राम दिवाना लगता है,
ज्यादा ना देखो नजर लग जायेगी,
किर्तन की ये रात दोबारा आयेगी,
रघुवर का सेवक पूराना लगता है।।
क्या क्या किया श्रीराम ने हनुमान के खतिर,
क्या क्या किया हनुमान ने श्रीराम के खातिर,
मुश्किल शब्दों में बताना लगता है,
हमको तो ये राम दिवाना लगता है,
रघुवर का सेवक पूराना लगता है।।
श्रीराम के बिन बेकार थी मोती की वो माला,
तो चीर कर हनुमान ने सीना दिखा डाला,
मुझको तो ये राम दिवाना लगता है,
रघुवर का सेवक पूराना लगता है।।
पाना हो अगर हनुमान को तो राम को भजले,
पाना हो अगर श्रीराम को हनुमान को भजले,
भक्तों को चरनों में ठिकना लगता है,
मुझको तो ये राम दिवाना लगता है,
रघुवर का सेवक पुराना लगता है।।
रघुवर का सेवक पुराना लगता है,
हमको तो ये राम दिवाना लगता है,
ज्यादा ना देखो नजर लग जायेगी,
किर्तन की ये रात दोबारा आयेगी,
रघुवर का सेवक पुराना लगता है।।
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को marvadibhajan.com की और से सादर जय सियाराम ||