राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आयेंगे भजन लिरिक्स | Radhey Radhey Bol, Shyam Bhage Chale Aayenge Bhajan Lyrics
राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आयेंगे भजन लिरिक्स
Radhey Radhey Bol, Shyam Bhage Chale Aayenge Bhajan Lyrics
राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आयेंगे।
एक बार आ गए तो कबू नहीं जायेंगे ॥
सात स्वर्ग पांच अपवर्ग ठुकरायेंगे ।
बैकुंठ की भी कम्मना ना उर लायेंगे ॥
राधे राधे गायेंगे ॥
प्रियतम के सुख में ही सुख पायेंगे ।
बृज रस में ही नित्त मन को डूबायेंगे ॥
पिय ठुकरावे हम प्यार किये जाएंगे ।
पिय कहु जनि आवे हम रोय जाएंगे ॥
पिय नहीं आयेंगे तो प्यारी को बुलायेंगे ।
प्यारी जब आएँगी तो प्यारे भाजे आएंगे ॥
राधे जू के गुण गण मुरली में गाएंगे ।
राधे जू की छबी लखि बलि बलि जायेंगे ॥
राधे जू की छबी लखि बलि बलि जायेंगे ।
जय हो जय हो कहि कहि बुजन उठाएंगे ॥
राधा भाव गहि श्याम, श्याम श्याम गायेंगे ।
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को marvadibhajan.com की और से सादर जय सियाराम ||