प्रभु हम भी शरणागत हैं, स्वीकार करो तो जाने भजन लिरिक्स | Prabhu Ham Bhi Sharnagat Hai, Svikar Karo To Jane Bhajan Lyrics

प्रभु हम भी शरणागत हैं, स्वीकार करो तो जाने भजन लिरिक्स
Prabhu Ham Bhi Sharnagat Hai, Svikar Karo To Jane Bhajan Lyrics

प्रभु हम भी शरणागत हैं, स्वीकार करो तो जाने ।
अब हमे पतित से पावन सरकार करो तो जाने ॥

प्रेमी जन तुमको ध्याते, तुम भक्ति भाव वश आते ।
हम कुटिल हृदय से कलुषित, उपकार करो तो जाने ॥
प्रभु हम भी शरणागत हैं...

ज्ञानी तुम में तन्मय हैं, ध्यानी भी तुममे लय है ।
हम अज्ञानी चंचल चित्त, निस्तार करो तो जाने ॥
प्रभु हम भी शरणागत हैं...

क्या मुख ले विनय सुनाए, हम कैसे तुम्हे मनाए ।
अगणित अपराध किये हैं, उद्धार करो तो जाने ॥
प्रभु हम भी शरणागत हैं...

जीवन नैया ज़र ज़र है, पल पल विनाश का भय है ।
ऐसे ही अधम पतित को भाव पार करो तो जाने ॥
प्रभु हम भी शरणागत हैं...


guruvar hum bhi sharnagat hain svikar karo to jaane

Youtube Video





और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को marvadibhajan.com की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.