मेरी भक्ति तू मेरी शक्ति तू जैन भजन लिरिक्स | आदिनाथ भजन लिरिक्स | Meri Bhakti Tu, Meri Shakti Tu Jain Bhajan Lyrics | Adinath Bhajan Lyrics
मेरी भक्ति तू मेरी शक्ति तू जैन भजन लिरिक्स | आदिनाथ भजन लिरिक्स
Meri Bhakti Tu, Meri Shakti Tu Jain Bhajan Lyrics | Adinath Bhajan Lyrics
धुन - हम जियेंगे और मरेंगे ए वतन तेरे लिए
मेरी भक्ति तू मेरी शक्ति तू,
में कुछ भी नही प्रभु सब कुछ तू|
मेरे प्रभु है जिनवर है जिनवर,
तेरी जय जय जय जय हो|
पूजा भक्ति हम करेंगे,
मन मे भक्ति भाव लिए,
है प्रभु मेरे आदि जिनेश्वर, है प्रभु मेरे आदिनाथ|
श्वेताम्बर हो या हो दिगम्बर हम जैनी बस जैन है,
हम तो है अनुयायी प्रभु श्री आदिनाथ महावीर के
हम करेंगे खूब भक्ति और भजन मन जोड़ के|
पूजा भक्ति हम करेंगे,
मन मे भक्ति भाव लिए
है प्रभु मेरे आदि जिनेश्वर, है प्रभु मेरे आदिनाथ|
हम में हो भक्ति हम में ही शक्ति हमसे ही कल्याण है,
जैन हम और जैन तुम, महावीर की संतान है
हम बनेंगे एक शक्ति, पंथ भेद को छोड़ के|
पूजा भक्ति हम करेंगे,
मन मे भक्ति भाव लिए
है प्रभु मेरे आदि जिनेश्वर, है प्रभु मेरे आदिनाथ||
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को marvadibhajan.com की और से सादर जय सियाराम ||