कलयुग मे सिद्ध हो देव तुम ही हनुमान तुम्हारा क्या कहना भजन लिरिक्स | Kaliyug Me Siddha Ho Dev Tumhi Hanuman Tumhara Kya Kahana Bhajan Lyrics

कलयुग मे सिद्ध हो देव तुम ही हनुमान तुम्हारा क्या कहना भजन लिरिक्स 
 Kaliyug Me Siddha Ho Dev Tumhi Hanuman Tumhara Kya Kahana Bhajan Lyrics
दुनिया में देव हजारो है, हनुमान तुम्हारा क्या कहना भजन लिरिक्स | Kaliyug Me Siddha Ho Dev Tumhi Hanuman Tumhara Kya Kahana Bhajan Lyrics

कलयुग मे सिद्ध हो देव तुम्ही,
हनुमान तुम्हारा क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना।।

दुनिया में देव हजारो है,
हनुमान तुम्हारा क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना।।

सीता की खोज करी तुमने,
तुम सात समन्दर पार गये,
लंका को, 
लंका को किया शमशान प्रभु,
बलवान तुम्हारा क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना।।


जब लक्ष्मण जी को शक्ति लगी,
तुम धोलागिर पर्वत लाये,
लक्ष्मण के,
लक्ष्मण के बचाये आ कर के,
तब प्राण तुम्हारा क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना।।


तुम भक्त शिरोमणि हो जग मे,
तुम वीर शिरोमणि हो जग मे,
तेरे रोम रोम मे,
तेरे रोम रोम मे बसते हैं,
सिया राम तुम्हारा क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना।।


कलयुग मे सिद्ध हो देव तुम्ही,
हनुमान तुम्हारा क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना।।

Youtube Video






और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को marvadibhajan.com की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.