राम भगत हनुमान , बालाजी मेरे घर आना भजन लिरिक्स | Ram Bhagat Hanuman Balaji Mere Ghar Aana Bhajan Lyrics
राम भगत हनुमान , बालाजी मेरे घर आना भजन लिरिक्स
Ram Bhagat Hanuman Balaji Mere Ghar Aana Bhajan Lyrics
राम भगत हनुमान , बालाजी मेरे घर आना,
राम भगत हनूमान , बालाजी मेरे घर आना,
बिल्कुल बगल में मकान, बालाजी मेरे घर आना।।
बाबा थारे पैर मेरे घर पड़ जाए,
तेरा मेरा मेरा तेरा प्रेम बढ़ जाए,
एक बार बनके मेहमान,
बालाजी मेरे घर आना,
राम भगत हनूमान बालाजी मेरे घर आना।।
आज सारी रात बाबा भजन सुनाएँगे
नाचेंगे झूम झूम तुझको मनाएँगे,
रख लो ग़रीबों का भी मान,
बालाजी मेरे घर आना,
राम भगत हनूमान बालाजी मेरे घर आना।।
भक्तो की अर्जी पे मोहर लगाओ,
संकट मिटाओ जरा दर्शन दिखाओ,
तुमसे है मेरी पहचान,
बालाजी मेरे घर आना,
राम भगत हनूमान बालाजी मेरे घर आना।।
आज सारी रात बाबा बज़ेगी शहनाई,
ज्योति जागेगी और बटेगी मिठाई,
कर दो हमारा कल्याण,
बालाजी मेरे घर आना,
राम भगत हनूमान बालाजी मेरे घर आना।।
राम भगत हनुमान , बालाजी मेरे घर आना,
राम भगत हनूमान , बालाजी मेरे घर आना,
बिल्कुल बगल में मकान, बालाजी मेरे घर आना।।
Youtube Video
राम भगत हनुमान , बालाजी मेरे घर आना भजन लिरिक्स
Ram Bhagat Hanuman Balaji Mere Ghar Aana Bhajan Lyrics
Ram Bhagat Hanuman Balaji Mere Ghar Aana Bhajan Lyrics
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को marvadibhajan.com की और से सादर जय सियाराम ||