जो खेल गए प्राणों पे, श्री राम के लिए, एक बार तो हाथ उठाओ मेरे हनुमान के लिए भजन लिरिक्स | Jo Khel Gaye Prano Pe, Shri Ram Ke Liye, Ek baar to hath uthao Mere Hanuman Ke Liye Bhajan Lyrics
जो खेल गए प्राणों पे, श्री राम के लिए, एक बार तो हाथ उठाओ मेरे हनुमान के लिए भजन लिरिक्स
Jo Khel Gaye Prano Pe, Shri Ram Ke Liye, Ek baar to hath uthao Mere Hanuman Ke Liye Bhajan Lyrics
जो खेल गए प्राणों पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए,
जो खेल गए प्राणो पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।
सागर को लांघ के इसने,
सीता का पता लगाया,
प्रभु राम नाम का डंका,
लंका में बजा के आया,
माता अंजनी की,
माता अंजनी की ऐसी,
संतान के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।
लक्ष्मण को बचाने की जब,
सारी आशाए टूटी,
ये पवन वेग से जाकर,
लाए संजीवन बूटी,
पर्वत को उठाने,
पर्वत को उठाने वाले,
बलवान के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।
सालासर में भक्तो के,
ये पूरी करे मुरादे,
मेहंदीपुर में ये ‘सोनू’,
दुखियों के दुखड़े काटे,
दुनिया से निराले,
दुनिया से निराले इसके,
दोनों धाम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।
जो खेल गए प्राणों पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए,
जो खेल गए प्राणो पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।
Youtube Video
जो खेल गए प्राणों पे, श्री राम के लिए, एक बार तो हाथ उठाओ मेरे हनुमान के लिए भजन लिरिक्स
Jo Khel Gaye Prano Pe, Shri Ram Ke Liye, Ek baar to hath uthao Mere Hanuman Ke Liye Bhajan Lyrics
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को marvadibhajan.com की और से सादर जय सियाराम ||