छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ओ दादा, मरते दम तक भजन लिरिक्स | Chodenge Na Ham Tera Saath Dada Bhajan Lyrics

छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ओ दादा, मरते दम तक भजन लिरिक्स 
 Chodenge Na Ham Tera Saath Dada Bhajan Lyrics

मरते दम नहीं, अगले जनम तक,
अगले जनम नहीं, सात जनम तक,
सात जनम नहीं, जनम जनम तक,
छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ओ दादा, मरते दम तक ।

प्रकट प्रभावी दादा मेरे, सबके दुखड़े मिटाते,
खाली झोली  जो भी लाता, झोलीया तुम भर देते ।
झोली खाली भरती देखी, तेरी कृपा दादा सबपे बरसती,
नाम जपु तेरा, अंत समय तक ॥
छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ओ दादा, मरते दम तक..

रोती हुई आंखों को दादा, तुने हंसना सिखाया,
इस दुनियां में हारे हुए को, तुने गले से लगाया ।
तेरे दर्श को जी ललचाता, भक्त ये दादा तेरी महिमा गाता,
भक्ति करू तेरी, वाणी हैं जब तक ॥
छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ओ दादा, मरते दम तक..

इस धरती पर प्रकट हुए प्रभु, सबका भाग्य जगाने,
नित्यानंद ने प्रभु से मिलाया, हो गए इनके दीवाने ।
गुरु ने सबको राह दिखाई, तेरी महिमा सबने हैं गाई,
धाम बने तेरा इस धरती पर ॥
छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ओ दादा, मरते दम तक..

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को marvadibhajan.com की और से सादर जय जिनेन्द्र ||

Blogger द्वारा संचालित.