भोले बाबा तेरी महिमा अपार, माया तेरी तू ही जाने हिंदी भजन लिरिक्स | Bhole Baba Teri Mahima Apaar, Maya Teri Tu Hi Jaane Hindi Bhajan Lyrics
भोले बाबा तेरी महिमा अपार,
माया तेरी तू ही जाने,
ओ भोलें बाबा तेरी महिमा अपार,
माया तेरी तू ही जाने,
तू ही जाने हो भोले तू ही जाने,
तू ही जाने हो भोले तू ही जाने,
ओ सारी दुनिया का पालनहार,
माया तेरी तू ही जाने।।
भक्तो के भय रक्षक शंकर,
बिन मांगे सब देते,
ओ भोले बिन मांगे सब देते,
ओ हो ऐसे दीनानाथ दयालु,
सब संकट हर लेते,
ओ भोले सब संकट हर लेते,
ओ हो शिव शंकर भोलेनाथ,
बाबा रहना हरपल साथ,
शिव शंकर भोलेनाथ,
बाबा रहना हरपल साथ,
ओ करो भगतो पर उपकार,
की माया तेरी तू ही जाने,
भोलें बाबा तेरी महिमा अपार,
माया तेरी तू ही जाने।।
रावण सा लंकापति राजा,
भया परम तपधारी,
ओ भोले भया परम तपधारी,
ओ शिश काटकर किए चरन मे,
पाकर दया तिहारी,
ओ भोले पाकर दया तिहारी,
ओ हो शक्ति दी दाता भरपूर,
होकर मद में वो मजबूर,
शक्ति दी दाता भरपूर,
होकर मद में वो मजबूर,
चला अनिती के मार्ग आप,
की माया तेरी तू ही जाने,
भोलें बाबा तेरी महिमा अपार,
माया तेरी तू ही जाने।।
भस्मासुर ने करी तपस्या,
वर दिनों त्रिपुरारी,
ओ भोले वर दिनों त्रिपुरारी,
ओ हो जिसके सिर पर हाथ घुमाया,
होगा भस्म करारी,
ओ वो तो होगा भस्म करारी,
दौडा दुष्ट ले वरदान,
वो तो माँ शक्ति के लार,
दौडा दुष्ट ले वरदान,
वो तो माँ शक्ति के लार,
खुद जल बल हो गया छार,
की माया तेरी तू ही जाने,
भोलें बाबा तेरी महिमा अपार,
माया तेरी तू ही जाने।।
‘नानु पंडित’ कहे शिव शंकर,
करके जय जयकारी,
ओ भोले करके जय जयकारी,
ओ हो ‘माली प्रकाश’ करे प्रभु विनती,
करो कृपा तिहारी,
ओ भोले करो कृपा तिहारी,
ओ हो सुनलो ‘महेंद्र’ की पुकार,
हम सब आये तेरे द्वार,
सुनलो ‘महेंद्र’ की पुकार,
हम सब आये तेरे द्वार,
मेरी अरजी है प्रभु बारम्बार,
की माया तेरी तू ही जाने,
भोलें बाबा तेरी महिमा अपार,
माया तेरी तू ही जाने।।
भोले बाबा तेरी महिमा अपार,
माया तेरी तू ही जाने,
ओ भोलें बाबा तेरी महिमा अपार,
माया तेरी तू ही जाने,
तू ही जाने हो भोले तू ही जाने,
तू ही जाने हो भोले तू ही जाने,
ओ सारी दुनिया का पालनहार,
माया तेरी तू ही जाने।।
आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे तो भेज सकते है |